बिहार में शराबबंदी के परिणामों की स्टडी करने जाएगी आबकारी विभाग की टीम

  • बिहार में शराब बंदी के बदले हालातों को जानने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है

  • यह टीम 11 से 16 दिसंबर तक शराब बंदी को ग्राउंड पर लागू करने के लिए बिहार जाएगी



सीकर . राजस्थान में जल्द शराब बंदी लागू हो सकती है। बिहार में शराब बंदी के बदले हालातों को जानने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है। यह टीम 11 से 16 दिसंबर तक शराब बंदी को ग्राउंड पर लागू करने के लिए बिहार जाएगी। वहां पर टीम यह देखेगी कि शराब बंदी कैसे लागू की जाए और इससे किस तरह फायदा होगा। कमेटी का मुखिया आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (नीति) आईएएस छोगा राम देवासी को बनाया गया है। यह बिहार में शराब बंदी के बाद अपराधों में हुई कमी, सरकार को रेवेन्यू बंद होने से नुकसान, लोगों के जीवन पर शराब बंदी के बाद प्रभाव और बिहार के पर्यटन पर पड़े प्रभाव की जानकारी जुटाएंगे। कमेटी बिहार पुलिस, आबकारी विभाग के अधिकारी व अन्य संस्थाओं से जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके कमेटी इसी महीने सरकार को रिपोर्ट सौंप सकती है। छोगा राम देवासी आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त नीति छोगाराम देवासी का कहना है कि बिहार में शराब बंदी के परिणामों पर स्टडी करने जा रहे हैं। हम वहां के संबंधित विभागों, पुलिस, स्थानीय लोगों से बात करेंगे। शराब बंदी के बाद अपराधों के आंकड़ों, रेवेन्यू कम होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रभाव पर जानकारी जुटाएंगे। इसी तरह एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, फाइनेंस निरंजन कुमार आर्य ने बताया कि टीम का गठन हुआ है।